x

कोरोना जैसे धरती पर हैं करीब 10 खरब वायरस, 250 प्रजातियां ही करती हैं मानव को संक्रमित

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

हालिया यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस ही अकेला ऐसा वायरस नहीं है जिसने दुनिया में कोहराम मचा रखा है। दरअसल धरती पर करीब 10 खरब ऐसे वायरस हैं, जिनके नाम तक हमें मालूम नहीं हैं। फिलहाल इस वायरोस्फीयर के करीब सात हजार प्रजातियों के ही नमूने जुटाए जा सके हैं। साथ ही दशकों की मेहनत के बाद भी 6,828 प्रजातियों का नामकरण हो सका है।