Crossbeats ने पेश की खास बैटरी के साथ बड़ी स्क्रीन वाली ये स्मार्टवॉच
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
कंज्यूमर टेक प्रोडक्ट्स बनाने वाली Crossbeats ने अब 2,000 रुपये से कम के सेग्मेंट में एक स्मार्टवॉच को मार्केट में लॉन्च किया है। Crossbeats Ignite LYT Smartwatch को बड़ी स्क्रीन साइज, IP68 रेटिंग और 15 तगड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टवॉच का वेट 40 ग्राम से भी कम है। बता दें कि यह स्मार्टवॉच 1.69 इंच के 2.5D डबल-कर्व्ड फुल टच स्क्रीन के साथ आती है।
