भारत में डेटा चोरी की वजह से संगठनों को हुआ 14 करोड़ रुपये का नुकसान, आईबीएम ने किया खुलासा
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
हालिया आईबीएम ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक अगस्त 2019 से लेकर अप्रैल 2020 के बीच भारतीय संगठनों को डेटा चोरी की वजह से 14 करोड़ रुपये का औसतन नुकसान उठाना पड़ा है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, कुल नुकसान में मालवेयर अटैक की वजह से हुई क्षति की हिस्सेदारी 53% रही। वहीं, सिस्टम से जुड़ी क्षति में 26% और मानवीय गलती के कारण 21% का आर्थिक नुकसान कंपनियों को उठाना पड़ा है।
