दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन की हालत पस्त, आवाजाही रही कई घंटों तक बाधित
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
दिल्ली की जान कही जाने वाली मेट्रो की हालत इन दिनों काफी पस्त चल रही है. दरअसल मेट्रो की सबसे व्यस्त ब्लू लाइन पर सिग्नल फेल होने के कारण 2 दिनों से कई घंटों आवाजाही बाधित रही. वहीं अब डीएमआरसी भी इस मुद्दे को लेकर गंभीर हो गई है. डीएमआरसी ने इस लाइन के सिग्नल सिस्टम के सॉफ्टवेयर तैयार और रखरखाव करने वाली जर्मनी कंपनी सीमेंस को डेटा भेज दिया है. वहीं कंपनी के एक्सपर्ट जर्मनी से बैठकर ही मेट्रो के सिग्नल सॉफ्टेवयर को सही करने में जुट गए है.
