डीयू के छात्रों को दिल्ली मेट्रो ने दिया बड़ा तोहफा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: india ulip
दिल्ली, मेट्रो नॉर्थ और साउथ कैम्पस के छात्रो को बड़ा तोहफा देने जा रही है।क्योंकि 14 मार्च से नॉर्थ और साउथ कैम्पस के बीच पिंक लाइन मेट्रो शुरू होने जा रही है। जिसका उद्धघाटन केंद्रीय आवास और शहरी मंत्री हरजीत पूरी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे। और छात्रों को विश्वविद्यालय से साउथ कैम्पस 50 और मजलिस पार्क से साउथ कैम्पस जाने के लिए 40 रुपये खर्च करने होंगे।