DKIST ने ली धधकते सूर्य की सबसे अधिक रेज़ोल्यूशन वाली तस्वीरें, देखें वीडियो
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
हालिया DKIST ने सूर्य की सबसे अधिक रेज़ोल्यूशन वाली तस्वीरें लीं। तस्वीरों में सूर्य की सतह ग्रेन्यूलर स्ट्रक्चर से बनी दिखी, जिसका प्रत्येक ग्रेन फ्रांस जितना बड़ा दिखा। प्रत्येक ग्रेन स्ट्रक्चर के मध्य में स्थित चमकदार बिंदु के ज़रिए सूर्य के भीतर की गर्मी उसकी सतह तक आती है। तस्वीर में सूरज का 30 किलोमीटर का क्षेत्र दिखा। DKIST का इस्तेमाल सूरज की कार्यशैली के अध्ययन के लिए किया जाएगा।
