x

क्या आप जानते है टेक्नोलॉजी से जुड़े इन मजेदार फैक्ट्स के बारे में ?

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

आइये, आज आपको बताते है कुछ ऐसे फैक्ट्स जिन्हे शायद ही आप जानते हो - एक व्यक्ति एक दिन में औसतन 110 बार अपने मोबाइल को अनलॉक करता है और 16 अगस्त 2013 में गूगल सिर्फ 5 मिनट के लिए डाउन हुआ था जिसके चलते पूरी दुनिया का इंटरनेट ट्रैफिक 40% घट गया था| 30 हजार से ज्यादा वेबसाइट हर रोज हैक होती हैं| आपका मोबाइल पर एक टॉयलेट हैंडल से 18 गुना ज्यादा बैक्टेरिया होते हैं|