डॉगी लोगो को ट्विटर होम बटन डॉगकोइन रॉकेट से हटा दिया गया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
ट्विटर ने अपने लोगो में कुत्ते की तस्वीर हटाकर फिर से नीली चिड़िया को लगा दिया। ट्विटर पर फिर से नीली चिड़िया के उड़ने का असर डॉजकॉइन के रेट पर हुआ। लोगो बदलते ही डॉजकॉइन का भाव 9 फीसदी गिर गया। ट्विटर के मालिक एलन मस्क लंबे समय से डॉजकॉइन के समर्थक रहे हैं। सोमवार को 10.5 सेंट के उच्च स्तर की तुलना में आज डॉजकॉइन 8.4 सेंट तक गिर गया।
