x

‘एलीफेंटा की गुफाओ में पहुंची बिजली

Shortpedia

Content Team

वर्ष 1948 के बाद ‘एलीफेंटा की गुफाओ में बिजली पहुँचायी गयी है। यह गुफाये मुंबई से सिर्फ 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ बिजली पहुँचाने के लिए समुद्र में 7.5 किलोमीटर लंबी केबल बिछाकर गुफाओ को रोशन किया गया है। यह केबल भारत में समुंद्र के अंदर प्रयोग किया गया सबसे लम्बा केबल है, इसे बिछाने में 3 महीने का वक्त लगा. इसके अलावा गांव में 6 स्ट्रीट टावर और 200 घरो में बिजली का कनेक्शन और कुछ व्यापारियों को मीटर कनेक्शन भी दिया गए है।