एलन मस्क ने लॉन्च की एक्सएआई कंपनी, यूनिवर्स के रियल नेचर को समझना लक्ष्य
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
एलन मस्क ने बुधवार को यूनिवर्स के रियल नेचर को समझने के गोल के साथ एक नई एआई कंपनी एक्सएआई की शुरुआत की है। मस्क और उनकी टीम शुक्रवार को लाइव ट्विटर स्पेस चैट में इससे जुड़ी और ज्यादा जानकारी शेयर करेंगे। एआई 5 साल में ह्यूमन इंटेलिजेंस से आगे निकल जाएगा। एक्सएआई की टीम में डीपमाइंड, ओपनएआई, गूगल रिसर्च, माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च और टेस्ला में काम कर चुके लोग हैं।
