Elon Musk ने कैप्सूल जैसे स्पेसशिप का simulation video जारी किया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
SpaceX के सीईओ Elon Musk ने क्रू-ड्रैगन मिशन का simulation video ट्वीट किया। वीडियो में एस्ट्रोनॉट कैप्सूल के आकार के स्पेसशिप में चढ़ते दिखे। इसमें काउंटडाउन, टेक ऑफ और Falcon 9 rocket से स्पेसशिप के अलग होने की प्रक्रिया दिखी। वीडियो में Spacecraft ISS पर उतरता दिखा। नासा के मुताबिक, Spacecraft क्रू के साथ ISS के लिए उड़ान भरने के लिए अगले वर्ष की पहली चौथाई तक तैयार हो जाएगा।
