x

एलन मस्क की न्यूरालिंक लकवाग्रस्त रोगियों के दिमाग में लगाएगी चिप, करेगी मानव परीक्षण

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

एलन मस्क की ब्रेन-चिप कंपनी न्यूरालिंक को लकवा के शिकार लोगों के लिए मस्तिष्क में चिप लगाने के पहले मानव परीक्षण के लिए एक स्वतंत्र समीक्षा बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी के बाद अब न्यूरालिंक कंपनी ब्रेन-चिप इंप्लांट करने के लिए लोगों की भर्ती कर सकेगी। इसके परीक्षण के लिए रीढ़ की हड्डी में चोट या एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस के कारण लकवाग्रस्त हुए लोगों को शामिल किया जाएगा। परीक्षण में लगभग 6 साल लगेंगे।