क्रोम ब्राउजर के डायनासोर गेम को मिला अपडेट, ओलंपिक्स को सेलिब्रेट कर रही है गूगल
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
जापान की राजधानी टोक्यो में 2020 समर ओलंपिक्स शुरू हो गए हैं और गूगल इसे अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रही है। सर्च इंजन कंपनी अपने होमपेज पर ओलंपिक्स से जुड़ा डूडल दिखाने के अलावा क्रोम इंटरनेट ब्राउजर को भी अपडेट दे रही है। इंटरनेट कनेक्शन ना होने पर यूजर्स क्रोम ब्राउजर में डायनासोर गेम खेल सकते हैं और अब इसे ओलंपिक्स से जुड़ा अपडेट दिया गया है। गेम में यूजर्स को ओलंपिक कलर्स और फ्लैग्स दिखाए जाएंगे।