F-35 लड़ाकू विमान हुआ लापता, पायलट ने कूदकर बचाई जान
Shortpedia
Content Team
Image Credit: dailymail
अमेरिका में F-35 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसके पायलट ने कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन विमान लापता है। द गार्डियन के मुताबिक, अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने दक्षिण कैरोलीना में लापता लड़ाकू विमान को ढूंढने के लिए लोगों की मदद मांगी है। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि एक मरीन कॉर्प्स पायलट रविवार दोपहर उत्तरी चार्ल्सटन के ऊपर F-35B लाइटनिंग II जेट से सुरक्षित बचे थे। मरीन कॉर्प्स विमान को एयर स्टेशन ब्यूफोर्ट के साथ ढूंढ रहे हैं।