EssilorLuxottica के साथ मिलकर 2021 में अपना पहला फैशनेबल स्मार्ट ग्लास लॉन्च करेगी Facebook
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Facebook 2021 में खास तकनीक वाले Smart Glass लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्ट ग्लास के लिए कंपनी ने Ray-Ban के ग्लास बनाने वाली कंपनी EssilorLuxottica के साथ साझेदारी की है। इसकी जानकारी कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने वर्चुअल कनेक्ट कॉन्फ्रेंस के दौरान साझा की। जानकारी के मुताबिक यूजर्स को स्मार्ट ग्लास में डिस्प्ले मिलेगा। फिलहाल स्मार्ट ग्लास की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।