Facebook, Twitter कर रहे Privacy का हनन, Transparency का भी पर्दाफाश
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
फेसबुक आपके अकाउंट द्वारा की गई हर गतिविधि को रिकॉर्ड कर रहा है। ट्विटर, गूगल और फेसबुक मिलकर विभिन्न लोगों विचारों और ट्रेंड्स को रोकने के लिए उन्हें सामूहिक सेंसर की रणनीति बना रहे हैं। अमेरिका की न्यायिक समिति के सामने जुकरबर्ग और डोर्सी जानकारियां देने से मुकरे। दोनों सीईओ ने नीतियां सुधारने और अपने प्लेटफार्म से भ्रामक सूचनाओं को फैलाने से रोकने के लिए पूरे प्रयास के आश्वासन दिए।
