कंटेंट मॉडरेशन से जुड़े बदलावों के विरोध में उतरे फेसबुक, ट्विटर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Facebook और Twitter के CEO ने अमेरिकी सरकार को कंटेंट मॉडरनेशन से जुड़े आदेश जारी करने की इजाजत देने वाले बदलाव का विरोध किया है । उन्होंने कहा है, 'उनके प्लेटफार्म एक नया उद्येग है और उसके लिए अलग तरह का नियामक मॉडल होना चाहिए'। इसके साथ ही दोनों प्लेटफार्मों के सीईओ ने 1996 के संचार शालीनता अधिनियम की विवादित धारा 230 में बदलाव की आवश्यकता पर सहमति जताई है।