FB की करंसी 'लिब्रा' राष्ट्रपति ट्रंप के निशाने पर, बोले-अविश्वसनीय और आधारहीन
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
दुनिया में कनेक्टविटी का जाल बुनने वाली फेसबुक ने पिछले महीने ही लिब्रा नाम से अपनी क्रिप्टोकरंसी लॉन्च की है लेकिन यह डिजिटल मुद्रा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और वैश्विक नियामकों को निशाने पर आ गई है. ट्रंप ने इस आभासी करंसी को आधारहीन और अविश्वसनीय बताया है. साथ ही व्यापक क्रिप्टोकरंसी समुदाय ने भी लिब्रा पर संशय जताया है. बता दें कि लंदन के फिनटेक इंडस्ट्री के प्रभावशाली लोग वर्चुअल करंसी के भविष्य पर बातचीत करने के लिए एकत्रित हुए थे.