COVID-19 जैसी घटनाओं पर भविष्यवाणी के लिए Facebook लॉन्च करेगा Forcast ऐप
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Facebook जल्द अपना एक नया Forecast iOS ऐप लॉन्च करेगा। जहां पर Covid-19 जैसे फ्यूचर इंवेट को लेकर पूर्वानुमान जाहिर किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक यह ऐप अभी केवल बीटा वर्जन में उपलब्ध है। इस ऐप पर कम्यूनिटी मेंमर भविष्य और पूर्वानुमान को लेकर अपने सवाल पोस्ट कर सकेंगे साथ ही उन पर चर्चा कर पाएंगे। यह ऐप शुरुआत में अमेरिका और कनाडा के लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा।