x

फेशियल रिकॉग्निशन पर लगना चाहिए अस्थाई बैन - सुंदर पिचाई

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

ऐल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नॉलजी के अस्थाई बैन के प्रोपोजल को मान लिया है। आपको बता दें कि ये प्रोपोजल यूरोपियन यूनियन की तरफ से है जिसमें फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नॉलजी पर अस्थाई बैन की बात की गई है।फेशियल रिकॉग्निशन टेक्लॉजी के तहत आपका फेस डेटा स्टोर किया जाता है।यानी कोई भी कंपनी आपका फेस डेटा स्टोर कर सकती है और इसे गलत मंसूबों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।