आत्मनिर्भर इनोवेशन चैलेंज की हेल्थ कैटेगरी में फिटनेस ऐप StepSetGo बना विजेता
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
भारत सरकार द्वारा 'आत्मनिर्भर ऐप इनोवेशन' में हेल्थ कैटेगरी में लोकप्रिय ऐप StepSetGo ने जीत हासिल की है। StepSetGo एक बूटस्ट्रैप्ड स्टार्टअप है जो जनवरी 2019 में शिवजीत घाटगे, मिशाल तुरखिया और अभय पाई द्वारा शुरू किया गया था। इसे लोगों को फिट रखने के उद्देश्य से डेवलप किया गया था। बता दें सरकार द्वारा आत्मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज को हेल्थ, एंटरटेनमेंट और फोटो एडिटिंग समेत 8 कैटेगरीज में बांटा गया है।