Beetel Flix का पहला वायरलेस स्पीकर Tripper भारत में हुआ लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Beetel Flix ने भारत में अपना पहला वायरलेस स्पीकर Tripper लॉन्च किया। इसकी बैटरी क्षमता 2200 एमएएच, रेटिंग IPX7, कैपिसिटी 31 वॉट है। ऐसे में ये पावरफुल स्पीकर है। इसमें 8 वॉट के दो स्पीकर और 15 वॉट का एक स्पीकर है। इसकी कीमत 4,199 रुपये है। इसकी बिक्री अमेजन के अलावा ऑफ लाइन स्टोर्स से जल्द शुरू होगी। Flix Tripper के साथ 360 डिग्री साउंड मिलने का दावा हुआ।
