एक घंटे में तय होगा मुंबई से लंदन का सफर, बन रहा हायपरसोनिक विमान
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: aajtak
आपने कभी सोचा है कि मुंबई से लंदन जाने के लिए आपको महज 1 घंटे लगेंगे शायद नहीं, लेकिन इस सपने को इंग्लैंड की एक कंपनी ने साकार करने के उद्देश्य से एक ऐसा हायपरसोनिक विमान बनाया है, जिसके जरिए मुंबई से लंदन के सफर में 8 से 11 घंटे लगने की बजाय केवल 1 घंटा ही लगेगा. विमान बनाने वाली कंपनी का नाम रिएक्शन इंजन लिमिटेड है. इस विमान की स्पीड 38,800 मील/ घंटे होगी.
