ISS पहुंचे SpaceX के चार अंतरिक्ष यात्री, 27 घंटे में तय किया सफर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
स्पेसएक्स के चार अंतरिक्ष यात्री ISS पर पहुंच गए हैं। 27 घंटे की उड़ान के बाद ड्रैगन कैप्सूल यान आज सुबह ISS पर पहुंचा। यह अप्रैल तक यहां रहेगा। तीन अमेरिकियों और एक जापानी नागरिक को लेकर फाल्कन रॉकेट ने केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी थी। स्पेस एक्स के यान से दूसरी बार अंतरिक्ष यात्रियों को रवाना किया गया था। इस ड्रैगन कैप्सूल यान को 'रेसिलियंस' नाम दिया गया है।