फॉक्सकॉन ने आईफोन सिटी में रहने वाले कर्मचारियों को 1,800 डॉलर का बोनस दिया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: beam start
फॉक्सकॉन Zhengzhou में अपने सबसे बड़े आईफोन निर्माण यूनिट को चलाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है। आवश्यक श्रम स्तर को बनाए रखने के लिए कंपनी कर्मचारियों को 1,800 डॉलर तक का बोनस देने की बात कह रही है। फॉक्सकॉन एप्पल इंक पार्टनर है। दरअसल, चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अलग-अलग इलाकों में लॉकडाउन लगाया गया। इस बीच फॉक्सकॉन फैक्ट्री से 20 हजार कर्मचारी भाग खड़े हुए।
