FUJIFILM INSTAX mini 12 कैमरा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: techlusive
Fujifilm ने भारत में नया Instax सीरीज कैमरा, FUJIFILM INSTAX mini 12 लॉन्च किया है। यह पांच रंगों में उपलब्ध है और इसकी कीमत 9,499 रुपये रखी गई है। यह क्रेडिट कार्ड के आकार में फ़ोटो प्रिंट कर सकता है। यह 10, 20 और 40 शॉट्स के साथ आता है। ऐप के जरिए भी प्रिंट संभव है। इस कैमरे को अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
