कैलिफ़ोर्निया में पूरी तरह से ड्राईवरलैस कारो को मिली हरी झंडी
Shortpedia
Content Team
पहली बार कैलिफोर्निया ने पब्लिक रोड पर पूरी तरह से ड्राइवरलैस कारो के परीक्षण की अनुमति दी है। राज्य के मोटर वाहन विभाग ने आज यह घोषणा की है। 2 मार्च को DMV की ऑफिसियल वेबसाइट पर पब्लिक नोटिस अपलोड किया जायेगा और उसके 30 दिन बाद पहला परमिट जारी किया जायेगा। अभी तीन तरह के परमिट जारी किये जायेंगे, ड्राइवरलैस,सुरक्षित चालक के साथ परीक्षण,और तैनाती। इन कारो के परीक्षण के लिए 1000 ड्राइवरो के लाइसेन्स भी जारी किये गए है।