पृथ्वी पर आया G2-श्रेणी का सौर तूफान, आसमान में दिख रंगीन प्रकाश
Shortpedia
Content Team
Image Credit: bgr
सूर्य पर मौजूद एक सनस्पॉट में विस्फोट के कारण उत्पन्न हुआ कोरोनल मास इजेक्शन (CME) कल (24 सितंबर) पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकरा गया। अंतरिक्ष वेबसाइट स्पेस वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) और नासा के वैज्ञनिकों ने खुलासा किया है कि 24 सितंबर को एक CME पृथ्वी से टकराया, जिससे पृथ्वी पर G2-श्रेणी का एक सौर तूफान आया। इसके प्रभाव के कारण स्कॉटलैंड में आसमान में रंगीन प्रकाश (अरोरा) देखने को मिला।