एपल ऐप स्टोर पर बच्चों के गेमिंग सेक्शन से हटे गैम्बलिंग ऐप वाले विज्ञापन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: 3nions
एपल ने बच्चों के गेम ऐप सेक्शन से जुए और कुछ अन्य श्रेणियों के विज्ञापन अस्थायी रूप से बंद किए। दरअसल, काफी ऐप डेवलपर्स ने ट्विटर के माध्यम से जुए के विज्ञापनों के विरोध में शिकायत दर्ज कराई थी। बदलाव उसी के बाद हुआ। एपल ने बताया कि कंपनी अस्थायी रूप से बच्चों के गेमिंग सेक्शन के बगल में दिखाई देने वाले गैंबलिंग ऐप के सुझावों को हटा रही है।
