भारत में लॉन्च हुई Garmin Forerunner 745 स्मार्टवॉच, मिलेंगी कई खूबियां
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
गार्मिन इंडिया ने फोररनर 745 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 52,990 रूपए रखी गई है। इस जीपीएस स्मार्टवॉच को खासतौर पर रनर्स और एथलीट्स के लिए तैयार किया गया है। यह एक विस्तृत ट्रेनिंग डाटा, ऑन-डिवाइस वर्कआउट फीचर्स के साथ आएगी। इसमें 500 गानों को स्टोर किया जा सकता है। वहीं बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी द्वारा एक सप्ताह तक का दावा किया गया है।