असम में पहला मैनहोल सफाई रोबोट, सीवर मैनहोल की करेगा सफाई
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
असम में GDD मंत्री सिद्धार्थ भट्टाचार्य ने मंगलवार को मैनुअली साफ सफाई का ध्यान रखने के लिए पहले मैनहोल सफाई रोबोट का उद्घाटन किया है। 'BANDICOOT' नाम के रोबोट को GMC द्वारा खरीदा गया है। जिसमें JCB से छह स्किड स्टीयर लोडर और CASE और BOBCAT कंपनियों से छह बैकहो लोडर शामिल हैं। मंत्री सिद्धार्थ ने कहा, 'हमने भूमिगत नालियों से कीचड़ को निकालने के लिए रोबोट तकनीक की शुरुआत की है।