जेमिनी AI अब अमेरिका के बाहर भी है उपलब्ध, iOS और एंड्रॉयड यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट बार्ड का नाम बदलकर हाल ही में जेमिनी कर दिया था। गूगल का जेमिनी AI अब अमेरिका के बाहर भी iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। गूगल में जेमिनी उत्पाद प्रमुख जैक क्राव्जिक ने कहा है कि AI सर्विस के अंग्रेजी वेरिएंट की उपलब्धता अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक ऐप के माध्यम से अन्य देशों में भी शुरू हो रही है।