x

फ्री शूज, टिकट, कूपन के नाम पर यूजर्स से फ्रॉड करने वाले 5000 एप्स को गूगल ने प्ले स्टोर से किया डिलीट

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

हालिया White Ops Satori मोबाइल सिक्यॉरिटी टीम ने 65 हजार फोन पर TERRACOTTA विज्ञापन धोखाधड़ी संचालन करने के मामले में 5,000 फर्जी एप्स की खोज की। उन्हीं फर्जी एप्स को गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटाया है। दरअसल ये एप्स यूजर्स को शूज, स्नीकर्स और टिकट फ्री देने का वादा किया करते हैं। यूजर्स जैसे ही इन एप्स को इंस्टॉल करते हैं ये सबसे पहले अपने APK कोड को मॉडिफाइड कर देते हैं।