कई देशों में Google डाउन, Search करने पर मिल रहा 500 Error का मैसेज
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the verge
आज सुबह ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर समेत कई देशों में Google डाउन हुआ। इस दौरान 40 हजार से अधिक यूजर्स परेशान हुए। आउटएज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com ने जानकारी दी। अभी Google की ओर से इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। यूजर्स जब Google Search इस्तेमाल कर रहे थे तो उन्हें 500 Error का मैसेज मिल रहा था। हालांकि, भारत में Google सही तरीके से काम कर रहा था।
