x

Google ने लॉन्च किया 'The Anywhere School', मिलेंगे 50 से अधिक नए फीचर्स

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

कोरोना महामारी के दौरान Google ने बच्चों की पढ़ाई को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए 'The Anywhere School' नामक एक नई पहल को लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को 50 नए फीचर्स की सुविधा मिलेंगी। यूजर्स इनका लाभ Meet, Classroom, G Suite और Google के अन्य प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं। Google ने बताया, 'हमने ऐसे टूल पर काम किया है जिससे पढ़ाई के साथ ही कई नई चीजें सीख सकते हैं।'