भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में Google Meet हुआ ठप
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में Google Meet ठप हुआ। सुबह 10 बजे तक डाउनडिटेक्टर पर करीब 1,000 लोगों ने Google Meet के ठप होने की शिकायत की। बता दें Google Meet के साथ लोगों को अभी-भी दिक्कत आ रही है। 63% लोगों ने मीटिंग ज्वॉइन ना कर पाने की शिकायत की, जबकि 20% को लॉगिन करने में दिक्कत हुई। 16% लोगों को मीटिंग शुरू करने में दिक्कत आई।
