Google I/O 2022 इवेंट में Pixel 6a लॉन्च, Pixel 7, Pixel 7 Pro और टैबलेट की भी झलक दिखी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Google Pixel 6a के साथ 6 जीबी रैम मिलेगी। फोन में 6.1 इंच की डिस्प्ले है। गूगल ने फोन में पांच सालों तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। इसकी कीमत 449 डॉलर यानी करीब 34,800 रुपये रखी गई है। फोन को चॉक, चारकोल और सेज कलर में 21 जुलाई से अमेरिका में खरीदा जा सकेगा। भारत में फोन की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।