गूगल ने जारी की साल के बेस्ट एंड्रॉयड ऐप और बेस्ट गेम की लिस्ट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: xda developers
Questt इस साल की बेस्ट एंड्रॉयड ऐप रही। Apex Legends Mobile इस साल का बेस्ट एंड्रॉयड मोबाइल गेम रहा। Shopsy बेस्ट यूजर्स च्वॉइस ऐप रही। Angry Birds Journey बेस्ट यूजर्स च्वॉइस गेम रहा। Neend, Bunkerfit और Dance Workout बेस्ट हेल्थ ऐप रहीं। इसके अलावा, बेस्ट ऐप्स फॉर फन कैटेगरी में Turnip को चुना गया है। गूगल ने ई-लर्निंग ऐप Filo को बेस्ट ऐप फॉर पर्सनल ग्रोथ के रूप में चुना।
