x

Google ने Play Store से हटाए 25 खतरनाक ऐप्स, Facebook डाटा चोरी का आरोप

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

Google Play Store ने Facebook से डाटा चुराने वाले 25 ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म से रिमूव कर दिया है। इन 25 ऐप्स के ऐप स्टोर पर लाखों डाउनलोड्स हैं। साइबर सिक्युरिटी फर्म एविना ने Google को इन 25 खतरनाक ऐप्स के बारे में अलर्ट किया। जिसके बाद गूगल ने यह कार्यवाई की। जानकारी के मुताबिक ये ऐप्स मेलवेयर के साथ आते थे, जो Facebook के लॉग-इन डिटेल्स का रिकॉर्ड रखते थे।