गूगल ने जैश ए मोहम्मद के एप 'अच्छी बातें' को प्लेस्टोर ने हटाया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
गूगल ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के एप 'अच्छी बातें' को प्लेस्टोर ने हटा दिया है। एप हटाए जाने तक इसे 5000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था। एप के तार सीधे तौर पर जैश सरगना मसूद अजहर से जुड़े थे। इस एप में दो बाहरी पेज भी हाईपरलिंक थे जिसमें मसूद अजरह के संदेश वाले वीडियो और उसके छोटे भाई अब्दुल रौफ असगर और करीबी तल्हा सैफ की रिकॉर्डिंग भी थी।
