Google Search और Maps दिखाएगा COVID-19 जांच केंद्रों का पता
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
अब नजदीकी COVID-19 टेस्टिंग सेंटर का पता लगाने में गूगल मदद करेगा। यह यूजर्स को COVID-19 के अधिकृत टेस्टिंग लैब की सूचना प्रदान करेगा, जिसके लिए कंपनी ICMR और मायजीओवी के साथ मिलकर काम कर रही है। अब तक गूगल इस सुविधा के तहत 300 शहरों के 700 से अधिक टेस्टिंग लैब को जोड़ चुका है। यह सर्च, असिस्टेंट और मैप्स पर उपलब्ध है। यह नया फीचर नौ भाषाओं में उपलब्ध है।