x

लोकेशन ट्रैकिंग विवाद में गूगल भरेगा करीब 40 मिलियन डॉलर का जुर्माना

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Market Screener

गूगल ने वाशिंगटन सरकार को 39.9 मिलियन डॉलर यानी करीब 330 करोड़ रुपये का जुर्माना भरने पर सहमति जताई। गूगल पर जुर्माना यूजर्स की लोकेशन ट्रैकिंग के लिए लगा था। वाशिंगटन सहित कुछ राज्यों ने ट्रैकिंग प्रक्टिसेस पर चिंता जताते हुए गूगल पर मुकदमा किया था। एरिजोना ने अक्टूबर 2022 में गूगल के साथ ऐसे ही मामले में 85 मिलियन डॉलर यानी करीब 703 करोड़ रुपये का समझौता किया था।