समझौते के तहत एप डेवलपर्स को 709 करोड़ रुपये भुगतान करेगा गूगल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: indian express
अमेरिका में एक मुकदमे के दौरान गूगल ने एक एप डवलपर्स को बतौर समझौते 709 करोड़ रुपए की पेशकश की। एंड्रॉइड एप पर यूजर्स की खरीदी के लिए डवलपर्स से वसूले 30% कमीशन की एवज में ये पैसा देने पर कंपनी ने सहमति दी। सेन फ्रांसिस्को की अदालत में दायर याचिका में एप डवलपर्स ने बताया था कि गूगल ने उनसे कुछ एग्रीमेंट किए थे, कई तकनीकी बाधाएं भी लगाईं।