Google का नया Nest Audio स्मार्ट स्पीकर भारत में हुआ लॉन्च
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Google ने अपना नया स्मार्ट स्पीकर Nest Audio भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट स्पीकर की कीमत कंपनी ने 7,999 रुपए रखी है। यूजर्स को गूगल के नए नेस्ट ऑडियो स्मार्ट स्पीकर में 19mm के ट्वीटर और 75mm का मिड-वूफर मिलेगा। यह स्पीकर Chalk और Charcoal कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और वाई-फाई की सुविधा के साथ टच-कंट्रोल और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट का सपोर्ट दिया गया है।