x

इस दिन बंद होने वाला है Google का प्रतिद्वंद्वी सर्च इंजन Neeva

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: gaming deputy

2019 में लॉन्चिंग के बाद, Google का प्रतिद्वंद्वी सर्च इंजन, नीवा, 2 जून को बंद होने वाला है। Google के पूर्व कर्मचारियों रामास्वामी और विवेक रघुनाथन ने इसे डेवलप किया था। विज्ञापन-मुक्त सर्च इंजन का उद्देश्य बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देना है। हालांकि, कंपनी को यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। एक बेहतर खोज इंजन बनाने के बावजूद, नीवा की योजना अंततः विफल रही।