सरकार द्वारा बैन किए गए 54 चीनी ऐप्स में शामिल हैं ये फेमस ऐप, डालें एक नज़र
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Ndtv
सरकार ने चीन के खिलाफ एक बार फिर डिजिटल स्ट्राइक की और जिन नए 54 ऐप्स को बैन किया, उनमें स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा- सेल्फी कैमरा, इक्वलाइजर और बास बूस्टर, सेल्सफोर्स एंट के लिए कैमकार्ड, आइसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट, वीवा वीडियो एडिटर, टेनसेंट एक्सरिवर, ओनमोजी चेस, ओनमोजी एरिना, ऐपलॉक, डुअल स्पेस लाइट जैसे ऐप्स शामिल हैं। हालांकि सभी 54 ऐप्स की लिस्ट अभी सामने नहीं आई है।
