450 शहरों के मौसम की सटीक जानकारी देने के लिए लॉन्च हुआ सरकारी Mausam ऐप
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन ने मौसम की चुनौतियों से निपटने के लिए एक सरकारी मोबाइल ऐप Mausam लॉन्च किया। जो देश के करीब हर शहर के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देगा। ऐप मौसम, तापमान, बारिश, हवा की रफ्तार, हवा में नमी समेत कई तरह की सटीक सूचनाएं आम लोगों को मुहैया कराने का काम करेगा। ऐप अगले सात दिनों में 450 शहरों के मौसम पूर्वानुमान की रिपोर्ट जारी करना शुरू कर देगा।