हैकर्स ने की कनाडाई सरकार के 9 हजार से अधिक खातों की सेंधमारी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
हैकर्स ने कनाडाई सरकार के 9 हजार से अधिक खातों की सेंधमारी की। हैकर्स ने इन खातों के यूजरनेम और पासवर्ड समेत कई अन्य निजी जानकारिया जुटाईं। हैकर्स ने 9,041 जीसीकी खाता धारक के पासवर्ड और यूजरनेम सरकारी सेवाओं तक पहुंचने और इस्तेमाल के लिए उपयोग किए थे। हैक्ड अकाउंट्स कैंसिल किए गए। अधिकारियों के मुताबिक, करीब 5,500 कनाडा रेवेन्यू एजेंसी अकाउंट्स को साइबर अटैक में निशाना बनाया गया है।
