HAL के विमान से हटाई गई हनुमान जी की तस्वीर, कंपनी ने बताई वजह
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Social Media
बेंगलुरू में एयरो इंडिया 2023 में दिखाए गए HAL द्वारा विकसित किए गए 'HLFT-42' विमान से हनुमान जी की तस्वीर हटाई। विमान के वर्टिकल फिन पर हनुमान जी का चित्र था। इसपर 'The Strom is Coming' भी लिखा था। इसे अब हटा दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, एचएएल का एक विमान एचएफ-24 मारुत था। ये तस्वीर और स्लोगन उसी से प्रेरित था। इसका मकसद विमान की ताकत दिखाना था।
