x

28.93 करोड़ किलोमीटर दूर मंगल ग्रह पर हेलीकॉप्टर इंजेंविनिटी ने भरी उड़ान

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Dainik Bhaskar

नासा के छोटे आकार के 2 किलो वजनी हेलीकॉप्टर ने मंगल ग्रह पर पहली उड़ान भरकर इतिहास रचा। हेलीकॉप्टर 10 फीट की ऊंचाई तक उड़ा। धरती के बाद किसी दूसरे ग्रह पर किसी हेलीकॉप्टर की ये पहली उड़ान थी। धरती पर उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर के ब्लेड एक मिनट में करीब 500 राउंड घूमते हैं। जबकि मार्स पर हेलीकॉप्टर इंजेंविनिटी के ब्लेड 2500 राउंड प्रति मिनट की रफ्तार से घूमे।